Alamgir Alam Resign!: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में गिरफ्तारी के बाद आज शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मंत्री आलमगीर ने अपना इस्तीफा राजभवन भेज दिया है।
गौरतलब है कि आलमगीर के PS के सहायक जहांगीर आलम के घर से ED ने 35 करोड़ बरामद किए थे। इसी संबंध में EDने दो दिनों तक मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ की थी।
35 करोड़ रूपया की बरामदगी के मामले में ED को आलमगीर आलम सही जवाब नहीं दे पाए था। जिसके बाद उन्हें 15 मई की देर शाम लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। आलम की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्ष की ओर से उनके इस्तीफे की मांग हो रही थी।
6 दिनों की ED रिमांड पर आलमगीर आलम
वहीं टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच 16 मई को रांची PMLA (Prevention of Money Laundering Act) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट में पेश करने के बाद ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने आलमगीर आलम को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी।
जिसका आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने विरोध किया था। इसके बाद कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी। सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।