Tatanagar Buxar Express Additional Coach Will Be Installed : बिहार मार्ग की ट्रेनों (Bihar Route Trains) में लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ के कारण टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस (Tatanagar Buxar Express) में 18 और 20 मई को एक-एक अतिरिक्त सामान्य कोच लगाया जाएगा ताकि ट्रेन के अन्य श्रेणी में वेटिंग टिकट के यात्रियों को भी सीट मिल सके।
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से शुक्रवार को यह आदेश Tatanagar station और चक्रधरपुर मंडल में आया है। दूसरी ओर हावड़ा से मुंबई और पुणे की दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) में भी अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाने का आदेश है।