Ranchi Civil Court: गुरुवार को रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) की महिला अधिवक्ता से PLFI के नाम पर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी (Extortion) की रकम नहीं देने पर उनके खिलाफ फौजी कार्रवाई की धमकी दी गई है।
अधिवक्ता ज्योति आनंद ने बताया कि उनके Whatsapp नंबर पर गुरुवार को एक पर्चा भेजा गया है। यह पर्चा पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के नाम से है।
पर्चा में लिखा गया है कि खूंटी के सीलदा मौजा में जो जमीन ली हैं, उसका कमीशन संगठन को नहीं दिया गया है। गलत तरीके से उस जमीन ली गई है, जिसका विरोध जमीन मालिक भी कर रहे हैं। आपने इस मामले को लेकर केस भी किया है।
संगठन को सहयोग राशि दस लाख रुपये देना पड़ेगा, नहीं तो फौजी कार्रवाई की जाएगी। पर्चा में अधिवक्ता को केस उठाने की भी धमकी दी गई है।
कहा गया है कि अगर वह केस नहीं उठाती है तो Plot पर आने पर उन्हें गोली मार दी जाएगी। अधिवक्ता ने इस संबंध में Tupudana Police से मौखिक शिकायत की है। पुलिस ने इस संदर्भ में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।