Mandar News: 28 वर्षीय समीर टोप्पो शुक्रवार को दिन के 11 बजे अपने घर से थोड़ी दूर खेत में स्थित कुएं पर नहाने गया था। नहाने के क्रम में पैर फिसलने वह कुएं में गिर गया।
जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने उसे कुएं से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना मांडर थाना (Mandar Police Station) क्षेत्र के कठचांचो गांव की हैं।
सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार समीर टोप्पो LN टोप्पो का दत्तक पुत्र था और गांव में ही रहकर काम धंधा करता था।