Odisha Recovered Baby stolen from Ranchi Railway Station: 12 मई के अहले सुबह रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से बच्चा चोरों ने 9 महीने के शुभम कुमार को गायब कर दिया था।
वह अपने माता पिता के साथ था जो दूसरे ट्रेन के इंतजार में वहीं पर सो गए थे। बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही Ranchi Railway Station की पुलिस के साथ-साथ चुटिया थाना (Chutiya Police Station) पुलिस एक्टिव हो गई।
पुलिस के द्वारा त्वरित संज्ञान लेने के बाद करीब 5 दिनों की लंबी मशक्कत करते हुए पुलिस ने अपराधियों को अपने शिकंजे में ले ही लिया है।
बच्चा चोरी होने के बाद रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) की पुलिस और रांची चुटिया थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। आसपास के राज्यों के पुलिस से भी संपर्क बनाकर बच्चे की जानकारी लेने में जुटी हुई थी।
लगातार छापेमारी के दौरान पुलिस को यह पता चला कि कटक में कुछ बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हैं और वह बिहार-झारखंड और बंगाल जैसे राज्यों से बच्चा चोरी करते हैं।
रांची और Odisha Police के द्वारा की गई छापेमारी में मिले अपराधियों से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि रांची स्टेशन से 12 मई को चुराए गए बच्चे को वे ओडिशा के खुर्दा में बेच चुके हैं। कटक में पूछताछ करने के बाद पुलिस अपराधियों के बयान के अनुसार खुर्दा गई, जहां पर उन्होंने 9 महीने के शुभम कुमार को बरामद कर लिया।
बच्चे के मिलने की जानकारी मिलते ही शुभम के माता-पिता ओडिशा के लिए रवाना हो गए। शुभम के पिता प्रदीप लोहरा ने बताया कि पुलिस ने जैसे ही उन्हें यह जानकारी दी कि उनका बच्चा बरामद हो गया है तो उनके और उनकी पत्नी मीना देवी के आंखों में उम्मीद की किरण जग गई।
पीड़ित पिता प्रदीप लोहरा ने बताया कि ओडिशा पुलिस ने उन्हें Station पर रुकने के लिए कहा है देर शाम तक बच्चा उनके हवाले कर दिया जाएगा।
रांची के रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी होने का मामला संज्ञान में आते ही बच्चा चोर की पकड़ धकड़ के लिए रांची पुलिस ने अपने सारे स्पाई को काम पर लगा दिया था। जिसके बाद करीब 5 दिनों तक लगातार खोजबीन के बाद बच्चा को बरामद किया जा सका।
वहीं पकड़े गए अपराधियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें Remand पर लिया जाएगा और उनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी कि आखिर उसके गैंग ने और कहां-कहां से बच्चे की चोरी की है।