Ice-Cream on Polling Booth : रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 में को वोटिंग होनी है। मतदान (Voting) जागरूकता को ध्यान में रखकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए आकर्षक पहल की गई है।
बताया जाता है कि रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) क्षेत्र के मतदाता (Voters) वोट डालने के बाद मतदान केंद्र (Polling Booth) के बाहर लगे स्टॉल (Stall) पर गोलगप्पे, आइसक्रीम (Ice-Cream), चाट और लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे।
निगम क्षेत्र में 50 मतदान केंद्र
इस बार निगम क्षेत्र में 50 मतदान केंद्रों के बाहर सौ मीटर की दूरी पर कई स्टॉल लगाए जाएंगे।
यह पहला मौका होगा, जब निगम की ओर से मतदाताओं के लिए ऐसी व्यवस्था बहाल की जाएगी।
हालांकि अल्पाहार के लिए मतदाताओं को स्वयं के स्तर से इसके लिए भुगतान करना होगा।