Kalpana Soren Mega Road Show : शनिवार को गांडेय विधानसभा उपचुनाव (Gandeya Assembly by-Election) का प्रचार (Election Campaign) समाप्त हो गया।
अंतिम दिन ‘इंडिया’ गठबंधन ने कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Murmu Soren) के लिए मेगा रोड शो (Mega Road Show) का आयोजन किया।
रोड शो ने लगभग विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों और पंचायतों को टच किया।
सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में लोगों ने खड़े होकर कल्पना सोरेन का स्वागत किया और कल्पना सोरेन ने सबका अभिवादन किया।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur), राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सुदीप कुमार सोनू, डॉ इरफान अंसारी समेत इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने हिस्सा लिया।
कल्पना सोरेन ने फुलजोरी, प्रतापपुर, मेदनी सारे, धोबियाडीह, लच्छूडीह, हरीला, फूल झरिया, अहलियापुर, महेश मुंडा, बाघरा आदि क्षेत्रों में रोड शो किया।