Car Air Bags Standard Features : कारों (Car) में सेफ्टी फीचर के तौर पर एयर बैग अब Standard Features हो गए हैं। सरकार भी Airbag की अहमियत को समझते हुए Standard Features के तौर पर 2 की जगह 6 Airbag (car’s airbag ) देने की बात कार मैन्युफैक्चरर्स को कह चुकी है।”
आप कहीं यात्रा कर रहे हैं और किसी गंभीर हादसे का शिकार हो जाते हैं। हादसा इतना गंभीर था कि हादसे में आपको बहुत ही गंभीर चोटें आईं।
जान भी जा सकती थी, लेकिन अगर कार में लगे Airbag समय से खुल जाते तो शायद हादसे की गंभीरता को देखते हुए भी आपको इतनी चोटें न आतीं। ”
इस स्थिति में आप Airbag बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने लिए कानून का सहारा ले सकते हैं।
आपने कार को खरीदने के लिए कंपनी को एक तय राशि का भुगतान किया है इसलिए कार के किसी पुर्ज़े के प्रभावी रूप से काम न करने के लिए कंपनी जिम्मेदार होगी।
इंश्योरेंस कंपनी (Insurance Company)
कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही आप Motor Accident Claim Tribunal (MACT) में केस फाइल कर इंश्योरेंस कंपनी से भी हर्ज़ाने की मांग कर सकते हैं।
अगर आपकी Insurance Policy Comprehensive है तभी आप इंश्योरेंस कंपनी से हर्ज़ाना मांग सकते हैं। हालांकि यह पूरी तरह कवर नहीं होता। इस पर भी Depreciation नियम लागू होता है।
क्या बिना एअरबैग की कार (Car’s airbag) चलाना जुर्म है?
कानून में अब तक इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है कि बिना एअरबैग के कार चलना अपराध है, लेकिन ये एक हाथ से Motorcycle चलाने जैसा है। इसलिए ये सलाह दी जाती है कि बिना Airbag वाली कार का प्रयोग नहीं करना चाहिए।