Royal Enfield First Launched Bike in Britain : ऐसी शान की सवारी करना हर कोई चाहता है। अभी Bike Market का रुख देखें तो भारत में Heavy Bikes की कैटेगरी में 350-400CC इंजन वाली बाइक्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है, लेकिन इससे भी अधिक Powerful Double Cylinder वाली मोटरसाइकिलों को भी लोग जमकर खरीद रहे हैं।
इस सेगमेंट में भी Royal Enfield का दबदबा है। Royal Enfield ने इस बाइक को सबसे पहले ब्रिटेन में Launch किया था।
वहां ये बाइक काफी पॉपुलर हुई जिसके बाद इसे 2018 में भारत में लॉन्च किया गया। यह 650CC Double Cylinder Engine Segment में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इंटरसेप्टर 650 की Ex-शोरूम कीमत 3.02 हजार रुपये से शरू होती है।
Royal Enfield Continental GT 650 बाइक में भी कंपनी ने डुअल सिलेंडर का इस्तेमाल किया है। यह बाइक अपने पॉवरफुल इंजन और जबरदस्त लुक के चलते बाइक प्रेमियों के लिए बीच काफी लोकप्रिय हो रही है।
इस बाइक में इंटरसेप्टर 650 से अलग, स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन मिलता है। इसकी कीमत 3.19 लाख रुपये (Ex-शोरूम) से शुरू होती है। Kawasaki Ninja 300 में भी कंपनी ट्विन सिलेंडर इंजन दे रही है, जिसके चलते इस बाइक की परफॉरमेंस काफी बेहतर है।
इस बाइक की कीमत 3.43 लाख रुपये (Ex-showroom) से शुरू होती है। ये एक Adventure Tourer Bike है जिसे ऑफ रोडिंग के लिए भी बेहद पसंद किया जाता है। भारत में इसकी कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह Bike Benelli की पॉपुलर TRK502 का Off Road Variant है। इसमें कंपनी ने 500CCके Parallel Twin Cylinder Engine का इस्तेमाल किया है। भारत में इसकी कीमत 6. 5 लाख रुपये से शुरू होती है।
बता दें कि इंडियन मार्केट में अब धीरे-धीरे बड़े इंजन वाली बाइक्स का चलन बढ़ रहा है। अब लोग Powerful Bikes खरीदना पसंद कर रहे हैं। यही वजह ही कि मिडिल वेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Royal Enfield की सेल्स लगातार बढ़ रही है। इसे पसंद करने वाले लोगों में इसकी लोकप्रियता हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है।