Haiwa Crushed two Buffaloes. : चतरा (Chatra ) जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के देल्हो घाटी स्थित सपही पुल (Sapahi Bridge) के समीप शनिवार की सुबह कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से दो भैंसों की मौत हो गई।
दोनों मवेशी जांगी चौराही टोला निवासी पशुपालक शिबू यादव के थे। घटना के संबंध में पशुपालक ने बताया कि दोनों भैंस सड़क पार करके जंगल में चरने के लिए जा रहे थे।
इसी बीच आम्रपाली कोल माइंस (Coal Mines) से कोयला लेकर आ रहे एक हाइवा ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि भैंसों के इस प्रकार मारे जाने से उन्हें भारी क्षति पहुंची है।