Palamu Bike Theif: हरिहरगंज थाना (Hariharganj Police station) क्षेत्र के अररुआ कला तथा अंबा डेमा गांव में पुलिस ने छापामारी कर चोरी की दो Nike बरामद किया।
साथ ही इस मामले में अररुआ कला निवासी संजय पासवान का पुत्र ओमप्रकाश पासवान तथा अंबा डेमा गांव निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा का पुत्र मुकुल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।
इस संबंध में Police Inspector सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अररुआ कला गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान के घर चोरी का बाइक है।
सूचना के आधार पर पुलिस छापामारी कर पैशन प्रो बाइक BR02AK 6888 को जब्त कर लिया। इस दौरान ओमप्रकाश पासवान ने पुलिस को अपनी बाइक बताते हुए झांसा देने की कोशिश की। पुलिस द्वारा कागजात मांगे जाने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने ओमप्रकाश को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि अम्बा डेम गांव निवासी मुकुल विश्वकर्मा के पास भी चोरी की बाइक है।
पुलिस तत्काल छापामारी कर अंबा डेमा गांव से Splendor Plus Bike JH02BB 8221 को बरामद करते हुए मुकुल विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि गुड्डू मेहता नामक युवक चोरी का बाइक देता है। वह पुलिस तीनों पर प्राथमिक (FIR) दर्ज करते हुए गिरफ्तार उक्त दोनों युवकों को जेल भेज दिया।