Tender Commission Scam : टेंडर में कमीशन (Tender Commission) और मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) मामले की ED जांच मेरा लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं।
ED की अब तक की जांच और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया है कि ग्रामीण विकास विभाग के ठेकों में कमीशनखोरी का पैसा वरीय अधिकारियों और इंजीनियरों (Engineer) के पास भी पहुंचता था।
शनिवार को कोर्ट में दी गई रिमांड पिटीशन (Remand Petition) में ED इससे जुड़े तथ्यों का खुलासा किया है।
दूसरे दिन हुई मंत्री से पूछताछ
राज्य के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) से ED ने शनिवार को रिमांड के दूसरे दिन पूछताछ की।
तीन दिनों की रिमांड मिलने के बाद ED की टीम मंत्री के पीएस रहे संजीव लाल (Sanjeev Laal) और नौकर जहांगीर आलम (Jahangir Alam) को लेकर ईडी कार्यालय पहुंची।
इसके बाद आलमगीर आलम और संजीव लाल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।
इसके अलावा विभाग के कुछ इंजीनियरों को भी बैठाकर कई सवाल किए।
बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल (निलंबित) और उसके सेवक जहांगीर आलम से ईडी आगे भी पूछताछ जारी रखेगी।
PMLA कोर्ट ने ईडी के अनुरोध पर और तीन दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी है। ED दोनों से अब 21 मई तक पूछताछ करेगी।