Swati Maliwal Case : रविवार को ‘AAP’ सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास से CCTV DVR को सीज (Seized) कर लिया है।
दिल्ली पुलिस जांच के सिलसिले में केजरीवाल के घर पहुंची थी।
इस मामले में आरोपी बिभव कुमार (Vibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था।
इधर अपने PA की गिरफ्तारी के विरोध में केजरीवाल अपने नेताओं और विधायकों के साथ बीजेपी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे। उन्होंने मालीवाल मामले में BJP पर सारा दोष मढ़ दिया है।
अपने PA बिभव की गिरफ्तारी से केजरीवाल तिलमिला गए हैं। केजरीवाल ने कल को ‘आप’ नेताओं के साथ रविवार दोपहर में भाजपा मुख्यालय कूच करने का ऐलान कर माहौल को और गर्म कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा रविवार को घोषित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
‘AAP’ नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा कार्यालय के बाहर ‘आप’ के विरोध प्रदर्शन की योजना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी एक एडवाइजरी जारी की गई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कई ‘आप’ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।