Akshay Kumar First Vote : भारत की नागरिकता (Citizenship of India) लेने के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोमवार को पहली बार को वोट (Vote) किया। कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है।
अक्षय कुमार ने मुंबई (Mumbai) में वोट डालने के बाद कहा, ”मैं चाहता हूं कि भारत विकसित रहे और मजबूत रहे। इसको देखते हुए ही मेरा वोट है। मैंने वोटिंग सेंटर में लगभग 500-600 लोग खुद देखे हैं। ऐसे में अच्छा ही होगा।”
बता दें कि अक्षय कुमार को पिछले साल अगस्त में भारत की नागरिकता मिली थी।
इससे पहले उनके पास कनाडा की नागरिकता (Canadian Citizenship) थी।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया (Social Media) पर नागरिकता सर्टिफिकेट (Citizenship Certificate) शेयर करते हुए लिखा था कि दिल और सिटीजनशिप, दोनों हिंदुस्तानी।