Black Marketing of MDM Rice : Mid Day Meal यानी मध्याह्न भोजन (MDM) के चावल की कालाबाजारी के आरोप में सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सितेशनगर (Citeshnagar) के प्रधानाध्यापक सहित 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
जानकारी के अनुसार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनीता मरांडी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ट्रैक्टर पर लादकर मिड डे मील का चावल ले जाया जा रहा था पश्चिम बंगाल
जानकारी के मुताबिक, सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतेशनगर में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन योजना का चावल कालाबाजारी के लिए ट्रैक्टर में लादकर पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था।ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोक कर पुलिस को दी थी।
इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के लिखित बयान पर थाना में कांड संख्या 99/24 भारतीय दंड विधान की धारा 406, 420/34 और 7 आवश्यक वस्तु अधिनियन के तहत विद्यालय के Head Master सह सचिव काजीरुल इस्लाम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अब्दुल हक, संयोजिका मेरिना बीबी, सद्दाम शेख, ट्रैक्टर चालक इस्माइल शेख, ट्रैक्टर मालिक और अन्य को अभियुक्त बनाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर में 36 बोरा चावल लदा है।