Booth Capturing at Polling Stations: सोमवार को बिहार के सारण लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के तहत Voting हुई। इस बीच तीन मतदान केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग (Booth Capturing) की कोशिश शिकायत मिलीं।
BJP के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने इसके लिए लिखित शिकायत भी की है। BJP उम्मीदवार ने राजद के कार्यकर्ताओं पर Booth Capturing की कोशिश और कैप्चरिंग की नियत से मतदाताओं को डराने धमकाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने इसकी लिखित शिकायत ऑब्जरवर से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि सारण में BJP और RJD के बीच सीधी लड़ाई है।
BJP से दो बार के सांसद राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे हैं। महागठबंधन से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या राजद के टिकट उन्हें चुनौती दे रही हैं।
राजीव प्रताप रूडी की शिकायत के मुताबिक अमनौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 12, 13 और 14 पर वोट डालने पहुंचे लोगों को धमकाया गया। उन पर एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया गया। बात नहीं मानने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
राजीव प्रताप रूडी ने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया।
उन्होंने ऑब्जर्वर को लिखित शिकायत देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की । शिकायत मिलने पर जांच की कार्रवाई शुरू हो गई है। शिकायत सामने आने के बाद शैलेंद्र प्रताप मौके से निकल गए। उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
अन्य केंद्रों पर छिटपुट वारदात
इससे पहले सारण में अन्य मतदान केंद्रों पर छिटपुट वारदात हुई। रिविलगंज के सेंगर टोला मतदान केंद्र (Polling Booth) के बाहर दो दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए। एक पक्ष में मतदान के लिए दबाव को लेकर हुई बहस के बाद पथराव भी हुआ।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। उधर,रिविलगंज के गोरेया छपरा बूथ संख्या 56 पर EVM में आई खराबी के कारण समय से मतदान शुरू नहीं हुआ। इसको लेकर मतदाता आक्रोशित हैं।
मढौरा के बूथ न 66 व 75 पर कुछ देर के लिए EVM खराब हुई जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया। मढौरा के बूथ न 80 पर 10 लोगों का नाम गायब पाया गया जिस कारण वोटर वोटिंग से वंचित रह गए।