Palamu Voters: बूथ बदले जाने से नाराज चतरा लोकसभा (Chatra Lok Sabha) क्षेत्र के पांकी विधानसभा (Panki Assembly) क्षेत्र अंतर्गत पांकी प्रखंड के सुदूरवर्ती हुरलौंग पंचायत के गोगाड़ के बूथ संख्या 225 से जुड़े मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया, जिससे यहां Vote नहीं पड़े।
सूचना पर सदर SDO के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम गोगाड़ पहुंची और मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।
बताया गया है कि मतदाता गोगाड़ मध्य विद्यालय बूथ 225 पर मतदान करने आए थे लेकिन प्रशासन ने गोगाड़ बूथ को हुरलौंग राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय (Hurlong Government Upgraded Middle School) कर दिया था।
इसके बाद गोगाड़ के मतदाताओं ने हुरलौंग जाकर वोट देने से साफ इंकार कर दिया। मतदाताओं का कहना था कि आखिर बूथ (Booth) क्यों बदला गया? वोट देने दूसरे गांव नहीं जाएंगे। गांव के बूथ पर वोट होगा तो यहां के मतदाता Vote करेंगे।
गांव के हंसराज सिंह, अशोक सिंह, पंकज सिंह, सुरेश यादव, योगेंद्र सिंह, विरेंद्र कुमार, रमेश सिंह, आलोक कुमार सिंह और धर्मेंद्र सिंह आदि ने कहा कि बूथ बदले जाने से नाराज मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया। गोगाड़ बूथ 225 पर 650 से अधिक मतदाता हैं।
सभी इस बूथ पर कई दशकों से मतदान करते आ रहे हैं लेकिन इस बार बूथ को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुरलौंग पूर्वी भाग से जोड़ दिया गया है। इससे यहां के लोगों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुरलौंग जाकर Vote देने में काफी परेशानी होगी।
उल्लेखनीय है कि चतरा लोकसभा (Chatra Lok Sabha) क्षेत्र के पांकी विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने नौ बूथों को बदला है।इसमें बूथ 225 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोगाड़ को 223 राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय हुरलौंग, पूर्वी भाग में रिलोकेट किया गया है।
प्रशासन पर दबाव देने का आरोप
गोगाड़ गांव के मतदाताओं ने जिला प्रशासन पर दबाव देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि सदर SDO अनुराग कुमार तिवारी और पांकी BDO अरुण कुमार मुंडा आदि अधिकारियों ने मतदाताओं को गलत केस में फंसाने की धमकी देते हुए दूसरे गांव में जाकर Vote देने की लिए दबाव बनाने का प्रयास किया।
यहां के मतदाताओं ने जब वोट बहिष्कार कर दिया तो प्रशासन ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया, बीएलओ और शिक्षक को वोट करने के लिए दबाव डाला गया।
इस बाबत मेदिनीनगर सदर (Medininagar Sadar) SDO अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि पांकी के गोगाड़ गांव के लोगों के वोट बहिष्कार करने की सूचना के बाद प्रशासन की टीम ने गांव जाकर मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन गांव के कुछ लोगों ने भोली-भाली जनता को बरगला कर उन्हें भड़काया, जिससे लोग वोट देने घरों से नहीं निकले।
प्रशासन वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को Vote देने के लिए कोई दबाव नहीं दिया गया है, बल्कि उन्हें शांत तरीके से समझाने का प्रयास किया गया।