RBI Governer Voted: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पांचवें चरण में आज यानी सोमवार को मतदान जारी है। इस चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
पांचवें चरण में 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इस चरण में सबसे कम सीटों पर मतदान (Vote) हो रहा है।
महाराष्ट्र की 13, UP की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5 और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान जारी है। इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं और किस्मत आजमा रहे हैं।
पांचवें चरण में सोमवार को मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी बूथ पर जाकर मतदान किया।
मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि यह हर नागरिक के लिए गर्व का पल है कि इस लोकतंत्र के महापर्व में देश के 140 करोड लोग हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा आप लोगों से अपील की कि जल्द से जल्द अपना वोट डालें जो आपका अधिकार भी है और जरुरी भी है। मुंबई में मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर फिल्मी सितारों को भी वोट डालते देखा गया। कई फिल्मी हस्तियों ने बूथ पर जाकर मतदान किया।