BJP नेता संबित पात्रा ने पहले भगवान का किया अपमान, अब माफी मांगते-मांगते…

Digital Desk
1 Min Read

Sambit Patra Apology on Insulted God : BJP के तेज-तर्रार माने जाने वाले राष्ट्रीय प्रवक्ता और पुरी (Puri) से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पहले जगन्नाथ स्वामी (Jagannath Swami) को लेकर आपत्तिजनकर बयान दिया और जब मामला बढ़ा तो अब माफी मांगते- मांगते हालत खराब हो रही है।

उन्होंने जगन्नाथ स्वामी को ‘PM Modi का भक्त’ बता दिया था।

विवाद के बाद पात्रा ने कहा कि केवल जुबान फिसलने की वजह से ऐसा हुआ है।

वह प्रधानमंत्री मोदी को स्वामी जगन्नाथ का भक्त बताना चाहते थे। पात्रा ने माफी मांगते हुए कहा कि वह प्रायश्चित करने के लिए उपवास रखेंगे।

पुरी में सोमवार को रोड शो (Road Show) के बाद विवादित बयान दिया एथा। इसके बाद बीजू जनता दल बीजेपी पर हमलावर हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article