Lohardaga Youth Dies Crushed Under Tractor: कैरो थाना क्षेत्र के सढ़ाबे निवासी अवध साहू (21) की मंगलवार को ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अवध साहू खुद का ट्रैक्टर से रांची जिला के कजंगी गांव (Kajangi village) की ओर से कजंगी महुवरी रोड से अपने गांव सढ़ाबे लौट रहा था ,तभी महुवरी गांव के आगे महुवरी पहाड़ी से पहले ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जाकर पलट गई और दबने से उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर कैरो थाना पुलिस शव को Postmortem के लिए भेज दिया।