Hazaribagh 81 Thousand Stolen: केरेडारी मुख्य चौक (Keredari Main Chowk) में स्थित फल दुकान से शनिवार की रात में ताला तोड़कर 81 हजार रुपए की नकद चोरी कर ली गई थी।
इस चोरी का कांड cctv कैमरा में कैद हो गया था। दोनों लड़कों ने पुलिस के समक्ष रुपए की चोरी कबूल की।
साथ ही कई जगहों पर भी चोरी करने की बात स्वीकार की। केरेडारी पुलिस (Keredari Police) ने मंगलवार को चोरी के आरोप में दो नाबालिग को पकड़ कर जेल भेज दिया।