JPSC FSO : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने हाल ही में 56 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जेपीएससी भर्ती के जरिए फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 56 पदों को भरा जाना है। परीक्षा 27 मई को ली जायेगी। 3000 अभ्यर्थियों के लिए रांची में 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
JPSC FSO एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर, FSO 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
- एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
दो पालियों में होगा EXAM
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से चार बजे तक होगी। पहली पाली में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2000, खाद्य संरक्षा एवं मानक नियमावली 2011 तथा विनियम 2011 से संबंधित सवाल होंगे। वहीं द्वितीय पाली में खाद्य एवं पोषण से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।
नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन से ही लिखनी होगी परीक्षा
परीक्षा नीला/काला बाल प्वाइंट पेन से लिखना होगा। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स आदि लाने की मनाही है। अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें।अभ्यर्थी को अपने साथ चार रंगीन स्व हस्ताक्षरयुक्त फोटो और फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।