Jamshedpur Youth Arrested With Weapon: उलीडीह पुलिस ने रामनगर सूर्य मंदिर के पास स्वर्णरेखा नदी (Subarnarekha River) के किनारे अनीस कुमार मंडल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक MGM थाना क्षेत्र के बालीगुमा का रहने वाला है। अनीस के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा (Desi Katta) और एक जिंदा गोली बरामद किया है।
सिटी SP मुकेश कुमार लुनायत ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी की है।
सिटी SP ने बताया कि दो मई को रामनगर के ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ अनीस का विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर उसने कुछ दिन पहले ही एक साथी से हथियार लिया और मारपीट का बदला लेने के लिए क्षेत्र में घूम रहा था।
घटना की अंजाम देने के पहले ही Police ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अनीस पूर्व में भी जेल का चुका है और हाल ही में जेल से बाहर आया है।