रांची: रातू थाना क्षेत्र के गोविंद नगर स्थित नेहा सीमेंट के पास रातू अंचल के कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार शाम को गोली मार दी।
गोली उनके कंधे में लगी है। गोली लगते ही राजस्व कर्मचारी गिर गये और सिमेंट दुकान के पास खड़े टेम्पू में छुपने का प्रयास किया।
बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव शाम को रातू स्थित अंचल कार्यालय से अपने घर चुटिया पावर हाउस के लिए निकले थे।
इसी क्रम में तिलता नेहा सिमेंट के पास उन्हे गोली मारी गयी। गोली लगते ही वह अपने हीरो बाइक (जेएच 01 एएन 1052) से गिर पड़े, जबकि अपराधी फायरिंग करने के बाद फरार हो गए।
स्थानीय दुकानदार की सूचना पर रातू थाना की पीसीआर 29 मौके पर पहुंची और रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने अपने बोलेरो में डालकर घायल कर्मचारी को इलाज के लिए मेडिका रांची पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।