शुरू होने से पहले उजड़ गई दुनिया, शादी के एक महीने बाद पति की सड़क हादसे में मौत

Central Desk
1 Min Read

Koderma News: सतगावां थाना (Satgawan Police station) क्षेत्र के गांगडीह Police Camp डाकबंगला के समीप बुधवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों में बिहार राज्य के नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के नदौरा गांव का प्रकाश पासवान के पुत्र सूरज पासवान (22) और देवन चौहान के पुत्र दिनेश कुमार (20) का नाम शामिल है।

प्रकाश पासवान ने बताया कि घर में किसी को बताये बगैर अपने दोस्तों के साथ सतगावां चला आया। घटना की जानकारी मिली तब पता चला कि सतगावां में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में उसकी मृत्यु हो गई।

सूरज पासवान की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया की गोविंदपुर (Govindpur) के ओर से आ रहा था, पुलिस कैंप डाकबंगला के समीप लम्बी कतार की ठोकर से चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कैम्प के बाउंड्री व बगल के दिवाल व लोहे के पौल में जा टकराया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article