Murder Case of Bangladesh MP : बांग्लादेश (Bangladesh) के सांसद अनवारुल अजीम अनार (MP Anwarul Azim Anar) का भारत में मर्डर का मामला (Murder Case) और उलझता जा रहा है।
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को ढाका में उनकी हत्या की जानकारी तो दी थी, लेकिन अभी तक उनका शव बरामद नहीं हुआ है।
इस कांड में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। उन्होंने कहा था कि सांसद इलाज के लिए कोलकाता (Kolkata) आए थे।
यहीं एक घर में योजनाबद्ध तरीके से उनकी हत्या कर दी गई।
आपको बता दें कि अनवारुल अजीम अनार अवामी लीग पार्टी से तीन बार सांसद रह चुके थे।
वह 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे और उत्तरी कोलकाता के सिंथी स्थित अपने घर में अपने सहयोगी गोपाल विश्वास के साथ रहे थे।
हत्या के पीछे के मकसद और हत्यारे का पता लगाने के लिए भारत और बांग्लादेश की पुलिस मिलकर काम कर रही है।
इस केस की जांच अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के मुताबिक होगी। बंग्लादेशी गृह मंत्री ने यह भी कहा था कि इस मर्डर में उनके देश के लोग शामिल हैं।
20 मई को विदेश मंत्रालय के एक इनपुट में कहा गया कि सांसद की संभवतः हत्या कर दी गई है।
बिधाननगर पुलिस ने बुधवार को कहा कि सांसद की न्यू टाउन में एक्वाटिका के पास डुप्लेक्स फ्लैट वाली सोसाइटी में हत्या कर दी गई।
यह फ्लैट पश्चिम बंगाल के उत्पाद शुल्क विभाग के कर्मचारी संजीब घोष का है। उन्होंने एक अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां को किराए पर दिया था।