Tejashwi Cut the Cake: बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार गुरुवार शाम थम जाएगा।
इस बीच, RJD के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और VIP के प्रमुख मुकेश सहनी ने 200 जनसभाएं पूरी कर लेने के उपलक्ष्य में केक काटा।
इसका एक Video भी अब वायरल हो रहा है जिसमें दोनों नेता 200 रैलियां करने के मौके पर केक काटते नजर आ रहे हैं।
Video में VIP के नेता मुकेश सहनी RJD के नेता तेजस्वी यादव को सरप्राइज देने की बात करते नजर आ रहे हैं। हेलीकॉप्टर में केक काटने का यह वीडियो गुरुवार को Tejashwi Yadav ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है।
Video में तेजस्वी कहते हैं, “मैंने ध्यान नहीं दिया था कि हम लोग 200 सभा कर चुके हैं। मेरे दिमाग में था कि 190 के आसपास हुआ है। विधानसभा में तो इससे भी ज्यादा लगभग 250 के आसपास हमने सभाएं की हैं।”
इस पर सहनी ने कहा कि सातवां फेज बाकी है तो ऐसा लगता है कि हम लोग 250 रैलियों के पार जाएंगे।
सहनी ने कहा कि कई लोगों को हमारी दोस्ती देख मिर्ची भी लग रही है। दोनों नेताओं ने समर्थकों को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी और मुकेश सहनी इस चुनाव की घोषणा के बाद से करीब प्रतिदिन रैलियां कर रहे हैं।
Cake & Double Century
लगभग 200 जनसभा होने को है। हर जनसभाओं में जनता का अभूतपूर्व समर्थन व सहयोग प्राप्त हो रहा है।
प्रत्येक सभाओं इंडिया गठबंधन के प्रति भारी संख्या में उमड़ रहा जनसैलाब इस बार इतिहास रचने जा रहा है।#लेडी_पर्स_छाप #vipparty #TejaswiYadav #LokSabhaElection2024… pic.twitter.com/hmrgJc9NRr
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) May 23, 2024