Swati Maliwal will not Resign : आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने कहां की जमीन के साथ मारपीट हुई तो उसे समय अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने आवास पर ही थे, इसलिए किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी जा सकती है।
राज्यसभा सीट से जुड़े एक सवाल पर स्वाति मालीवाल ने दो टूक कहा है कि अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, इस्तीफा नहीं दूंगी।
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, ”अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी, वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती।
सांसदी तो बहुत छोटी बात है। मेरा पूरा करियर देखेंगे तो कभी भी पद की कोई लालसा नहीं दिखाई। 2006 में Engineering की नौकरी छोड़कर तब जुड़ी थी, जब कोई किसी को नहीं जानता था। मैं तब से काम कर रही हूं। मैं कोई पद में नहीं बंधी हूं, लेकिन जिस तरह से इन्होंने मुझे मारा-पीटा है, अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं इस्तीफा नहीं दूंगी।
सुनाई 13 मई की आपबीती
इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने 13 मई की अपनी आपबीती याद करते हुए बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के निजी सहयोगी बिभव कुमार ने उन पर हमला किया था और कहा कि वह किसी को क्लीन-चिट नहीं दे रही हैं।
उन्होंने कहा, ”13 मई को सुबह करीब 9 बजे, मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई। स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में बैठने के लिए कहा और बताया कि Arvind Kejriwal जी घर पर हैं और वह यहां आ रहे हैं।”
इसके बाद मुझसे मिलने के लिए अरविंद Kejriwal जी के PA बिभव कुमार आक्रामक स्थिति में आए और मैंने पूछा क्या हुआ केजरीवाल जी आ रहे हैं? मैंने इतना कहा, जिसके बाद उसने (बिभव कुमार) मुझे 7 से 8 बार थप्पड़ मारे, जब मैंने उसे धक्का देने की कोशिश की, तो उसने मेरे पैर पकड़ लिए और मुझे घसीट दिया मैं फर्श पर गिर गई और उसने मुझे अपने पैरों से पीटना शुरू कर दिया, मैं चिल्ला रही थी और मदद की गुहार लगा रही थी, लेकिन कोई वहां नहीं आया।”