Jamshedpur Murder : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के बाजार स्थित शौचालय के समीप गुरुवार की दोपहर 3:45 बजे 33 वर्षीय युवक भोलू कुम्हार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई।
भोलू आदित्यपुर के राममड़ैया बस्ती का निवासी है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता गणेश महली समर्थक बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भोलू कदमा बाजार के समीप स्थित शौचालय के पास शराब पी रहा था कि इसी दौरान कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया।
हालांकि थोड़ी देर में विवाद शांत हो गया था लेकिन कुछ समय के बाद Bike से आए बदमाशों ने भोलू के कनपटी से सटाकर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल भोलू को मौके से उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने भोलू को मृत घोषित कर दिया।