Sukhdevnagar Girl Missing : रांची के सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police station) क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की पिछले दो दिनों से लापता है।
Police को अब तक मामले में कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने सुखदेवनगर थाने में मंगलवार को प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री सोमवार को दिन में घर से निकली। देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो खोजबीन की गई, मगर उसका कुछ पता नहीं चला।
खोजबीन के दौरान पता चला कि एक युवक से उसकी बेटी की बातचीत होती है। जिसके बाद पिता ने आशंका जतायी है कि उसी युवक ने उनकी पुत्री का अपहरण (Abduction) किया होगा। पिता ने जल्द से जल्द पुत्री को तलाश ने की अपील की है।