Ranchi Civil Court: रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय गुरुवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) का निरीक्षण किया।
इस दौरान न्यायायुक्त ने कहा कि सभी को अपने बातों को रखने का पूर्ण अधिकार है, जिन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी हो वे न्यायालय से सम्पर्क कर अपनी समस्या को रख सकते है।
पांडेय गुरुवार को कारा में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर एवं निरीक्षण के दौरान बोल रहे थे।
न्यायायुक्त ने बंदियों से समस्याएं सुनी तथा उन्होंने कहा कि वैसे बंदी जिनका बेल हो चुका है और वह बेल बॉंड की शर्तो को पूरा नहीं कर पा रहे वे शर्तो में परिवर्तन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची में आवेदन दे सकते है।
और वैसे बंदी जिनका अपील लंबित है उनका अपील के लिए आवेदन जल्द से जल्द उच्च न्यायालय में भेजने के लिए निर्देश दिया गया।
न्यायायुक्त के जरिये बंदी कक्ष का भी निरीक्षण किया गया और साथ ही साथ कारा में संचालित स्कूल , Painting प्रशिक्षण कक्ष और कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण कर कार्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अवश्य सुधार के निमित निर्देश दिया गया ।