Tender Commission Scam : झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन घोटाले (Tender Commission Scam) की ED जांच का दायरा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
3000 करोड़ रुपए के इस घोटाले में जानकारी के अनुसार दो और मंत्रियों और लगभग एक दर्जन विधायकों से भी पूछताछ की जा सकती है।
ठेकों में कमीशनखोरी का मामला
ED के अधिकारियों के मुताबिक, बारी-बारी से इन नेताओं का बयान दर्ज किया जाएगा।
ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर में हुई कमीशनखोरी में कुछ ऐसे विधायकों का भी नाम आया है, जो पूर्व में अलग-अलग मामलों में ED के रडार पर रह चुके हैं।
ED ने जांच में पाया है कि मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के जरिए इन नेताओं ने ठेकों का आवंटन कराया।
इन ठेकों में भी कमीशनखोरी होने का खुलासा एजेंसी की जांच में हुआ है। ED ने गुरुवार को भी इस मामले में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ की है।
वहीं अबतक इस मामले में एक दर्जन से अधिक इंजीनियरों और ठेकेदारों का बयान दर्ज किया जा चुका है।