Ranchi Civil Court: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में मासिक लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन किया गया।
इसके लिये सात बेंच का गठन किया गया। इस लोक अदालत में कुल 30 मामलों (वादों) का निष्पादन किया गया। साथ ही तीन लाख 86 हजार 40 रुपये की समझौता राशि विभिन्न मामलों में निष्पादन कर प्राप्त की गयी।
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कमलेश बेहरा ने शुक्रवार को दी। उल्लेखनीय है कि हर महीने Civil Court में लोक अदालतें लगायी जाती हैं, जहां आपसी समझौते के आधार पर लंबित मामलों का निष्पादन किया जाता है।