Sahibganj News : साहिबगंज (Sahibganj) जिले के राजमहल प्रखंड के पश्चिम जामनगर, वार्ड नंबर 9 में शुक्रवार की दोपहर पोखर में डूबने से 3 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
घाट के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जामनगर निवासी बैजनाथ मंडल (Baijnath Mandal) का 3 वर्षीय बेटा सोहन मंडल अपने दोस्तों के साथ पोखर के पास खेल रहा था।
इसी दौरान अचानक वह पोखर में गिरकर गया और गहरे पानी में चला गया। पास में नहा रहे लोगों ने काफी मशक्कत से बच्चों को पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद Doctor ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।