Jamshedpur News : अब इंजन में लगे रियर व्यू मिरर (Rearview Mirror) से लोको पायलट मालगाड़ी पर नजर रख सकेंगे। रेलवे की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, विभाग पुराने मॉडल के सभी इंजनों में यह सुविधा जल्द शुरू कर देगा।
बताया गया है कि WAG-12 इंजन में कंपनी से ही यह System लगता है। अभी रेलवे ने इंजन के Rearview Mirror लगाने के मुद्दे पर दक्षिण पूर्व जोन के लोको शेड से Feedback मांगा है।
सभी मालगाड़ियों में नहीं होते हैं गार्ड
जानकारों का कहना है कि रेलवे में गार्ड की कमी है। इससे सभी मालगाड़ियों में गार्ड नियुक्त नहीं होते हैं।
इससे लोको पायलट को मालगाड़ी के वैगन पर नजर रखना कठिन होता है। अब इंजन में Rearview Mirror लगाने से मालगाड़ी के डिब्बों पर नजर रखने में आसानी होगी।