JMM PC Ranchi: JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने BJP और मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।
उन्होंने कहा कि BJP अब जाति समूह पर बात करने लगी है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि BJP अपने लोगों को भी अपमानित करती है, वह अब अंतिम सांस की लड़ाई लड़ रही है।
पहले चरण से ही पिछड़ती नजर आयी है BJP
उन्होंने कहा कि छठे चरण में शनिवार को राज्य की चार लोकसभा सीट रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में वोट डाले जायेंगे।
इस लोकसभा चुनाव में मतदाता बहुत सोच-समझकर अपने मत का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। BJP पहले चरण के चुनाव से ही पिछड़ती नजर आयी है।
कई वर्गों के लोगों को BJP ने दरकिनार किया
सुप्रियो ने कहा कि BJP ने कई वर्गों के लोगों को दरकिनार किया है। टिकट बंटवारे के दौरान क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों को टिकट से वंचित किया गया। इस पर उनकी नाराजगी भी देखने को मिली। कायस्थों को BJP ने लगातार अपमानित किया है।
सुप्रियो ने कहा कि BJP ने विदेशी मामलों के जानकार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के पुत्र जयंत सिन्हा को भी निशाना बनाया। पार्टी जानती है कि वह Hazaribagh Seat हार रही है, लेकिन इसके बाद भी सारा ठीकरा उन पर फोड़ने का काम किया। BJP अब अंतिम सांस की लड़ाई लड़ रही है।
ED पर केस दर्ज करे चुनाव आयोग
झारखंड के दो मंत्रियों को ED की ओर से समन भेजा जा सकता है, निशिकांत दुबे के इस बयान पर सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने ऐसा किस आधार पर कहा और ED ने उनके बयान का खंडन क्यों नहीं किया।
उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे के खिलाफ हमने चुनाव आयोग (Election Commission) में शिकायत भी दर्ज करायी है। इस मामले में हमने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन देकर ED पर केस दर्ज करने की मांग की है। चुनाव आयोग को इस मामले पर ED से सवाल करना चाहिए।