Tender Commission scam : टेंडर कमिशन घोटाले (Tender Commission scam) में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव व वर्तमान में राजस्व व भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने दोबारा समन भेजा है।
उन्हें 28 मई को पूछताछ के लिए रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने को कहा है।
बताते चलें इससे पहले भी ED ने मनीष रंजन को समन जारी किया था और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था, लेकिन 24 मई को खुद उपस्थित होने की जगह उन्होंने कर्मचारी के हाथों चिट्ठी भेजकर वक्त की मांग की थी।
गौरतलब है झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद Tender में कमीशनखोरी व Money Laundering मामले में ईडी ने इन्हें समन किया है।