Jamshedpur SSP Casts Vote with Family: लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा में सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। लोग सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में कतार लगाकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
मतदान केंद्रों (Polling Stations) में सुबह से ही वोट डालने के लिए लोग कतार में खड़े हैं। कोई छोटे बच्चों को लेकर पहुंचा है तो कोई अपने घर के बुजुर्ग को लेकर वोट डालने आया है। मतदाताओं में Voting को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
लोकसभा 2024 के तीसरे चरण को लेकर झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है। जमशेदपुर के SSP किशोर कौशल ने भी परिवार साथ मतदान किया।
SSP ने बिष्टुपुर स्थित लोयला इंग्लिश हाई स्कूल (Loyola English High School) में बूथ संख्या 161 पर वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वोट करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।