Jamshedpur Loksabha Voting: जमशेदपुर में भी अच्छी खासी Voting हुई है। शाम पांच बजे तक चले मतदान में इस लोकसभा क्षेत्र में 66.79 फीसदी मतदान हुआ।
सबसे अधिक पोटका में 70.70 फीसदी Voting हुई।
बहरागोड़ा में 70.25 फीसदी, घाटशीला में 68.16 फीसदी, जमशेदपुर पूर्वी में 56.66, जमशेदपुर पश्चिमी में 56.34 फीसदी और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में 67.59 फीसदी मतदान हुआ। इस सीट से BJP की टिकट पर विधुतवरण महतो और JMM के समीर मोहंती आमने-सामने हैं।