Jio लाया कमाल का रिचार्ज प्लान, 299 रुपये में मिलेगा सालभर OTT का मजा

Central Desk
2 Min Read

Jio recharge plan, Rs 299 : अब एक बार फिर जियो का नया प्लान (New Plan) आ गया है। इसकी कीमत 299 रुपए तय की गई है। ये ऐसे यूजर्स के लिए काफी खास होने वाला है जो OTT Plan सर्च कर रहे हैं।

Jio लाया कमाल का रिचार्ज प्लान, 299 रुपये में मिलेगा सालभर OTT का मजा  business news Jio brings amazing recharge plan, you will enjoy OTT for a year for Rs 299,It is going to be very special for the users who are searching for OTT Plan.

क्योंकि इसमें Jio Cinema Subscription मिलने वाला है। आज हम आपको इसकी जानकारी ही देने वाले हैं। तो चलिये इसके Benefits के बारे में बताते हैं।

Jio 29 और 89 Recharge Plan-

Jio लाया कमाल का रिचार्ज प्लान, 299 रुपये में मिलेगा सालभर OTT का मजा  business news Jio brings amazing recharge plan, you will enjoy OTT for a year for Rs 299,It is going to be very special for the users who are searching for OTT Plan.

जियो की तरफ से इससे पहले 29 रुपए और 89 रुपए वाले प्लान लाए गए थे। इसकी मदद से आप जियो सिनेमा का Premium Subscription दोनों ही प्लान में हासिल कर सकते थे। ये पहली बार था जब कंपनी ने जियो सिनेमा के लिए ऐसे प्लान लॉन्च किए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

29 रुपए वाला प्लान खरीदने पर आपको एक महीने के लिए सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। हालांकि इसमें Screen Sharing दिया जाता है।

Jio 299 Recharge Plan-

Jio लाया कमाल का रिचार्ज प्लान, 299 रुपये में मिलेगा सालभर OTT का मजा  business news Jio brings amazing recharge plan, you will enjoy OTT for a year for Rs 299,It is going to be very special for the users who are searching for OTT Plan.

अगर आप इस प्लान को खरीदते हैं तो 12 महीने के लिए जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि इसमें Screen Share का ऑप्शन नहीं मिलने वाला है।

यानी आप इसे खरीदेंगे तो आसानी से पूरे साल की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ समय पहले ही जियो की तरफ Cinema Subscription की शुरुआत की गई थी। इसके अलावा भी आपको कई अन्य प्लान्स मिलने वाले हैं।

Jio सिनेमा प्लान्स-

Jio लाया कमाल का रिचार्ज प्लान, 299 रुपये में मिलेगा सालभर OTT का मजा  business news Jio brings amazing recharge plan, you will enjoy OTT for a year for Rs 299,It is going to be very special for the users who are searching for OTT Plan.

89 रुपए वाला प्लान खरीदते हैं तो आपको ज्यादा बेनिफिट्स मिल सकते हैं। आप इसे खरीदेंगे तो 4 डिवाइस के लिए Subscription दिया जाता है। आप 4 डिवाइस पर एक साथ जियो सिनेमा देख सकते हैं। लेकिन इन प्लान में IPL को शामिल नहीं किया गया था।

अगर आप IPL Live देखेंगे तो विज्ञापन देखना होगा। जबकि कोई अन्य कंटेंट देखेंग तो विज्ञापन नहीं देखने होंगे। यानी ऐड फ्री वीडियो देखने में आपको काफी फायदा मिलने वाला है।

Share This Article