Google Map Misguided : दुनियाभर में Popular Map Service है। इसका इस्तेमाल अनजान रास्तों पर अपने लिए सही राह पता करने के लिए किया जाता है।
क्या हो अगर आपको रास्ता दिखाने वाला ‘गलत रास्ते’ पर ले जाए। Google Maps के साथ कई बार ऐसा हो चुका है। Google Maps से जुड़ा नया मामला केरल से सामने आया है।
केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) जिले के गोथुरुथ इलाके की एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो डॉक्टरों ने मोबाइल का गूगल मैप (Google Map) ऑन कर सफर आसान बनाने की कोशिश की लेकिन नेविगेशन की मदद लेना उन्हें भारी पड़ गया।
दरअसल, गोथुरुथ में बीते दिनों भारी बारिश (Rain) हो रही थी। बारिश की वजह से दृश्यता भी काफी कम थी। ऐसे में कार चला रहा युवक Google मैप के बताए रास्ते पर चल रहा था। ऐसे में वह सड़क किनारे पानी से भरे हुए हिस्से में आ गहा जहां से उसकी गाड़ी आगे नहीं बड़ रही थी, बाद में कार में सवार लोगों ने महसूस किया कि वे नदी पर खड़े हैं।
इसके बाद पलभर में गाड़ी नदी में समा गई और दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 3 और लोग कार में सवार थे लेकिन उन्होनें खुद को बचा लिया।
GPS डायरेक्शन की वजह से हुआ हादसा
हादसे में बचे डॉ। गाज़िक थाबसीर ने बताया कि वे लोग GPS की मदद से आगे जा रहे थे। हादसा गूगल मैप के बताए गलत डायरेक्शन की वजह से हुआ।
हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों डॉक्टरों का शव कब्जे में ले लिया गया है। शवों का Post Mortem कराया जाएगा।
शॉपिंग कर लौट रहे थे घर
हादसे को देख घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ में से एक शख्स ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह शनिवार (30 सितंबर) को हुआ। हादसे में कार में सवार दो डॉक्टरों की मौत हो गई।
वहीं, तीन अन्य लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के नाम अद्वैत (29) और अजमल (29) बताया जा रहा हैं।
पुलिस ने बताया शनिवार को डॉ। अद्वैत का जन्म दिन था। हादसे के दौरान कार में अद्वैत और उसके चार अन्य साथी मौजूद थे। ये अद्वैत के जन्मदिन को लेकर Shopping करने गए थे। जब ये कोच्चि से कोडुंगल्लूर लौट रहे थे तब ये हादसा हो गया जिसमें अद्वैत और अजमल की मौत हो गई।