Wife Beat his Husband with Lover : रविवार को घाटशिला (Ghatsila) थाना क्षेत्र के पावड़ा गांव में प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर पत्नी ने पति (Husband) की जमकर पिटाई कर दी।
मारपीट की घटना में पति मानिक सीट को गंभीर चोट लगी है। आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह मामले को शांत कराया।
घटना की सूचना पर पहुंची मुखिया पार्वती मुर्मू ने थाने को सूचना दी।
पुलिस ने पति मानिक सीट को उठाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जबकि पत्नी सुनीता सीट एवं उसके प्रेमी ऋषिकेश तंतुबाई को थाने ले गई।
अपने प्रेमी के साथ घर में रात बिताने लगी पत्नी
जानकारी के अनुसार, पत्नी घर में अपने प्रेमी के साथ रात बिताने लगी। पत्नी और लवर कमरे में सोने लगे और पति का बिस्तर घर के बाहर लगने लगा।
महिला की सास भी घर के बाहर रहने लगी। पति ने जब इसका विरोध किया तब महिला और उसके प्रेमी ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।
मानिक सीट ने बताया कि ऋषिकेश ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मेरी पत्नी भी उसका साथ देने लगी। स्थिति यहां तक पहुंच गया कि मैं अपनी मां के साथ घर के बाहर सोता हूं और पत्नी का प्रेमी ऋषिकेश मेरी पत्नी के साथ कमरे में रहता था।
जब रंगे हाथ पकड़ लिया तो ऋषिकेश तथा पत्नी सुनीता ने पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पति अगर लिखित शिकायत करता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।