Jamshedpur Stealing from Tata Steel : जमशेदपुर (Jamshedpur) के टाटा स्टील (Tata Steel) के सुरक्षा कर्मियों ने रविवार की रात कंपनी परिसर में चोरी करते हुए दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ा।
दोनों चोरों को बिष्टुपुर पुलिस (Bistupur Police) के हवाले कर दिया गया है। चोरी करने वालों में बर्मामाइंस के सिदो-कान्हो बस्ती का रहने वाला मो. बिलाल औऱ किताडीह निवासी मो. मोनू शामिल हैं।
दोनों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।
घटना के संबंध में टाटा स्टील (Tata Steel) के सहायक सुरक्षा निरीक्षक अनुज खलखो के बयान पर बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सोमवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।