PM के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने को ले FIR दर्ज कराने का दिया आवेदन

Central Desk
1 Min Read

Ranchi News: BJP विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव (Sudhir Srivastava) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डोरंडा थाना में PM मोदी को अभद्र भाषा का प्रयोग सार्वजनिक स्थल पर करने के लिए अज्ञात पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने के लिए सोमवार को आवेदन दिया है। यह आवेदन BJP के युवा नेता रोहित शारदा ने दिया है।

प्रदेश संयोजक श्रीवास्तव ने कहा कि यह सिर्फ BJP के कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं है बल्कि इस देश में रहने वाले हर व्यक्ति का अपमान है क्योंकि प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है ना कि किसी पार्टी का।

इस अवसर पर शिकायतकर्ता BJP के युवा नेता रोहित शारदा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में हमारे प्रधानमंत्री को अभद्र भाषा का प्रयोग कोई करता है तो यह हमारे लिए बहुत शर्म का विषय है और ऐसे अपराधी को अभिलंब पड़कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने बताया कि एक वीडियों में प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। यह वीडियो डोरंडा (Doranda) के तुलसी चौक के पास का प्रतीत होता है। इस संबंध में डोरंडा थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे आवेदन मिला है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Share This Article