Instagram Feature: Instagram अपने यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर देगा। इसके तहत इस प्लेटफॉर्म पर 2 नए Feeds मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की Testing चल रही है। जल्द ही यह लॉन्च हो सकता है।
मेटा के स्वामित्व वाले Short Video एप Instagram में एक नया फीचर आ रहा है। Instagram में इस अपडेट के आने के बाद यूजर्स किसी फीचर के लॉन्च होने से पहले ही उसे Test कर सकेंगे।
फिलहाल यदि Launching से पहले आपको किसी फीचर को ट्राई करना होता है तो आपको बीटा Tester बनना पड़ता है। अब Company Early Access नाम से एक फीचर ला रही है जिसके तहत यूजर्स पहले ही किसी फीचर को ट्राई कर सकेंगे।
Instagram के नए फीचर
एक थ्रेड यूजर ने Instagram के इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। लीक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Instagram पर जल्द ही AI से बनी थीम नजर आएगी। इस थीम का इस्तेमाल यूजर्स चैट आदि के लिए कर सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Instagram क्रॉस पोस्टिंग फीचर पर भी काम कर रहा है।
जिसके आने के बाद यूजर्स एक ही जगह से Facebook, Instagram, WhatsApp और Thread पर पोस्ट कर सकेंगे, हालांकि यह फीचर डिफॉल्ट नहीं होगा। इसे यूजर्स को खुद ही ऑन करना होगा।