Ramgarh Police arrested Naxalite organization TPC: मंगलवार को झारखंड की रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) को नक्सली संगठन TPC को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ससुराल में छिपे नक्सली समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ मड्डू को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
ये जानकारी SP Dr Kumar Vimal ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी।
स्पेशल टीम ने ससुराल से दबोच लिया
रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को 27 मई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भुरकुंडा ओपी अन्तर्गत सयाल नाला पार में उग्रवादी संगठन TPC का सक्रिय सदस्य अपनी ससुराल में छिपा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पतरातू अंचल के पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सयाल नाला पार से TPC उग्रवादी संगठन (Extremist Organization) के सक्रिय सदस्य समरित गंझू उर्फ मलिंगा उर्फ मड्डू (28 वर्ष) पिता रथवा गंझू, ग्राम-कोयलंग, थाना-बड़कागांव, जिला-हजारीबाग को दो लोडेड कट्टा के साथ पकड़ा गया।
दहशत के लिए की थी फायरिंग
रामगढ़ के SP डॉ विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि TPC के एरिया कंमाडर दिवाकर गंझू के आदेश पर उसका भतीजा बोटल उर्फ विशाल व दो अज्ञात उग्रवादी मेरे पास आये एवं दोनों अवैध पिस्टल व कारतूस से इन चारों उग्रवादियों ने मिलकर 20 मई को 10 नंबर सयाल डी कोलियरी में डंप के पास जाकर पेलोडर में पेट्रोल छिड़कर आग लगाते हुए लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग इसी हथियार से की थी।
इसके खिलाफ कई थानों में के दर्ज
घटना के बाद घटना में प्रयुक्त दोनों अवैध देसी पिस्टल (Illegal Country Made Pistol) व कारतूस को उसने अपने पास छिपा कर रखा था।
गिरफ्तार उग्रवादी को हथियार व कारतूस के साथ पकड़े जाने के सबंध में पतरातू (भुरकुण्डा) थाना काण्ड संख्या-141/24 में विभिनन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पिपरवार समेत अन्य थाना में मामला दर्ज है। अन्य फरार TPC के उग्रवादियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है।
उग्रवादी से जब्त सामान
दो देसी पिस्टल, चार कारतूस, एक मोबाइल, एक बुलेट मोटर साइकिल ( जेएच24एल-2264) गिरफ्तार उग्रवादी के पास से जब्त किया गया।
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी व पुलिकर्मी
छापामारी में Police निरीक्षक पतरातू अंचल योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ओपी प्रभारी भरकुंडा अभिषेक कुमार, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा OP के पुअनि अविनाश कुमार व सैप व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।