Adani will buy shares in Paytm’s : देश और दुनिया के दिग्गज खरबपति गौतम अडानी अपने बिजनेस को आगे बढ़ते हुए अब Paytm की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन में शेयर खरीदेंगे।
यह अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और NDTV के बाद अडानी की महत्वपूर्ण खरीद में से एक होगी। शर्मा के पास वन 97 में लगभग 19 फीसद हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत मंगलवार को स्टॉक के 342 रुपये प्रति शेयर के बंद भाव के आधार पर 4,218 करोड़ रुपये है।
Paytm के संस्थापक ने की मुलाकात
बताया जा रहा है कि Paytm के संस्थापक और CEO विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को अहमदाबाद में अडानी के दफ्तर में डील को अंतिम रूप देने के लिए उनसे मुलाकात की।
अगर यह डील दोनों के बीच सफल होती है तो यह अडानी ग्रुप के फिनटेक क्षेत्र में एंट्री होगी, जो गूगल पे, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फोनपे और मुकेश अंबानी के Jio Financial के साथ कंपटीट करेगा।