IAS Manish Ranjan Will be Interrogated : टेंडर कमीशन घोटाला (Tender Commission Scam) मामले में ED ने IAS मनीष रंजन से मंगलवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की।
ED ने मनीष रंजन को दुबारा 3 जून को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।
इससे पहले पूछताछ में ED ने उनसे उनकी और उनके पारिवारिक सदस्यों का ब्यौरा, उनकी आमदनी और संपत्ति के बारे में भी जानकारी ली।
मंगलवार को ED ने मनीष रंजन को मंत्री आलमगीर आलम के समक्ष बैठाकर भी कई सवाल किये। लेकिन ED के सवालों पर दोनों ने चुप्पी साध ली।
बताते चलें इससे पहले ED ने उन्हें 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे ED कार्यालय नहीं आये थे और जांच एजेंसी से समय देने का आग्रह किया। पर ED ने उन्हें अगले ही दिन 25 मई को फिर से समन कर 28 मई को पूछताछ के लिए बुला लिया था।