Land for Job Scam: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव (Lalu Yadav) और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।
बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI को अंतिम चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
इसके लिए कोर्ट ने CBI को फटकार लगाते हुए 7 जून तक का समय दिया है। आरोप है कि Lalu Yadav के रेल मंत्री रहने के दौरान 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेलवे डिवीजनों में ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए जमीन ली गई थी।
बुधवार को Rouse Avenue Court में नौकरी के लिए जमीन मामले की सुनवाई होनी थी। सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय मांगा।
इसके चलते कोर्ट में सुनवाई टल गई। साथ ही कोर्ट ने CBI द्वारा हर तारीख पर चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय मांगने पर नाराजगी जताई और कहा कि हर बार सुनवाई में यही कहा जाता है कि चार्जशीट दाखिल करने का काम अंतिम चरण में है।