Tejaswi Yadav Compare CM Yogi with Kim Jong : राजद (RJD) के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Yogi Adityanath) पर बड़ा जुबानी हमला किया है।
उन्होंने CM योगी की तुलना नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) से की है।
बता दें कि योगी ने बिहार (Bihar) में चुनावी सभा को संबोधित किया और कहा कि दिल्ली (Delhi) में रामभक्त राज करेंगे ना कि तालिबानी सरकार चलाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव को मोहम्मद लालू प्रसाद कह दिया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) योगी जी को बुला ले या किसी और को कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्हें चाहिए कि नॉर्थ कोरिया से किम जोंग उन को बुला लें और योगी जी उनके साथ हो जाएं। दोनों एक जैसे ही हैं।
15 बार मोदी को आना पड़ा बिहार
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के प्रचार में लगभग 90 दिनों में उन्होंने 200 से ज्यादा चुनावी सभा करके राष्ट्रीय स्तर की पार्टी BJP को बिहार में अपनी पूरी ताकत झोंक देने के लिए मजबूर कर दिया।
कहा कि हमने अकेले अपना मोर्चा थामा तो उन लोगों को 15-15 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बिहार में उतारना पड़ा।
अब BJP के लिए इतना ही बचा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन को भी बुला ले। लेकिन इसका कोई लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा।
हार के डर से नर्वस हैं पीएम मोदी
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि हार के डर से पीएम मोदी नर्वस हो गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की एक चुनावी सभा में कहा था कि जिन लोगों ने नौकरी देने के लिए जमीन ली है वे चुनाव के बाद जेल जाएंगे।
उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बात को तेजस्वी यादव ने मुद्दा बना लिया है और चुनावी सभाओं में इसका जिक्र करते हैं।